Login/Sign Up Now
To unlock access to exclusive RMC workshops & best in class audio infotainment content of Navbharat Gold!
दिल बेबस है, और जिंदगी क्यों लग रही है निल बट्टे सन्नाटा
शायद भूल गए हो, कामयाब इंसान अपना रास्ता खुद है बनाता
आपके सपने ही है जो दिलाएंगे आपको एक नई पहचान
गर इरादा है आसमान छूने का, तो भरो अपने सपनों की उड़ान।
ये सपने भी अजीब होते हैं। बंद आंखों के कितने करीब होते हैं। बस इस पल ख्वाहिश जगी, आंखेें बंद कीं और दूसरे पल सपनों ने उड़ान भरी। उड़ान ऐसी, कि जिनकी न तो कोई सरहदें होती हैं, न कोई बंदिशें और न ही कोई फासले। मगर जिंदगी तो खुली आंखों की हकीकत होती है। यहां अगर खुली आंखों से कोई ख्वाब देखा जाए तो उस तक पहुंचने का फासला तय करना होता है। उस फासले में कई अड़चनें और मुश्किलें आती हैं। जो इन अड़चनों से डर जाते हैं, हिचक जाते हैं वे फिर पूरी जिंदगी मलाल करते हैं और कई बार तो भागती दौड़ती जिंदगी की आपाधापी में खुली आंखों से सपने देखना ही छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि हर मुश्किल, हर हालात से जूझते हुए इन्हें पूरा करने की ठान लेते हैं, वे ऊंची उड़ान भरते हैं। एनबीटी आपसे एक सवाल पूछता है कि आप इन दोनों में से किस कैटिगरी में आते हैं? पहली कैटिगरी उनकी जिन्होंने हार कर सपने देखना ही बंद कर दिया है यानी उनके सपने निल बट्टे सनाट्टा हो चुके हैं। दूसरी कैटिगरी वह जो हर हाल में सपने भी देखते हैं, उनकी इज्जत करते हैं और फिर उन्हें पाने के लिए जद्दोजहद करते हैं।
अब अगर आपने खुद को इनमें से किसी भी कैटिगरी में रख दिया है तो ये खबर आपके लिए ही है। एनबीटी रंगमंच अपने मेंबर्स के लिए खास तौर पर लेकर आया है दो घंटे का एक ऐसा इवेंट जहां होंगी सिर्फ सपनों की बातें और उन्हें पूरा करने की जिद। अगर आपने सपने देखना छोड़ दिया है तो आप यहां जरूर आएं, क्योंकि हम आपको मिलवाएंगे कुछ ऐसे लोगों से जो आपको सिखाएंगे सपने देखना और अगर आप अपने सपने पूरे कर चुके हैं तो भी आप यहां जरूर आएं, क्योंकि यहां आपको मिलेगा एक ऐसा मंच जहां आप दुनिया को बता सकेंगे कि आपने जो सपना देखा तो उसे पूरा करने के लिए किन संघर्षों को ठेंगा दिखाया। रांझणा, तनु वेड्स मनु और प्रेम रतन धन पायो में मजेदार किरदार कर चुकीं मशहूर फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर यहां मौजूद होंगी। स्वरा यहां अगले हफ्ते रिलीज़ हो रही अपनी अगली फिल्म निल बट्टे सनाट्टा में अपनी वह कहानी हमसे साझाा करेंगी, जिसमें उन्होंने एक सपना देखा, उसे चैलेंज के तौर पर लिया और फिर पूरा करने के लिए क्या क्या किया। उनकी अपनी लाइफ के कुछ खट्टे मीठे सपने भी वह हमसे करेंगी शेयर। इस फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी और प्रड्यूसर आनंद एल राय भी हमें बताएंगे सपनों को पूरा करने के नुस्खे। मशहूर क्लिनिकल सायकॉलजिस्ट अरुणा ब्रूटा बताएंगी कुछ ऐसे रास्ते जिन पर चलकर सपनों को पूरा करने का फासला तय किया जा सकता है। RJ (रेडियो जॉकी ) जस्सी आपसे शेयर करेंगी कैसे दिए उन्होंने अपने सपनो को पर।
तो आइए, एक बार फिर सपनों की उड़ान भरें। फिर कहीं सफर पर ले चलें अपने मन को। फिर आंखों में ख्वाब जगाएं और छू लें गगन।
सबसे दिलचस्प बात इस इवेंट की ये है कि यहां आपको भी मिलेगा अपने सपनों को पूरा करने की कहानी को दुनिया में लाने का मौका। अगर आपने भी कोई ऐसा सपना देखा, जिसे पूरा करने में आपको दिक्कतें आईं, मगर आपने उनकी परवाह नहीं की और हिम्मत से आगे बढ़कर उन्हें पूरा कर दिखाया, तो हमें फटाफट लिख भेजिए। चुने गए कुछ लोगों को मिलेगा स्टेज पर जाकर अपनी कहानी कहने का मौका। कोई ऐसा ख्वाब जो पहले था निल बट्टे सन्नाटा और बाद में उसे आपने पूरा किया तो बस इंतजार मत कीजिए। फटाफट हमें लिख भेजिए nbtrangmanchclub@gmail.com पर। सब्जेक्ट में SapnokiUdaan लिखें।
कैसे आएं ?
ये इवेंट केवल एनबीटी रंगमंच क्लब मेंबर्स के लिए है। अपनी सीट बुक करने के लिए लिखे – NBT<space>अपना नाम<space>अपना मेम्बरशिप ID और SMS करें 58888 पर। एक मेंबरशिप कार्ड पर 2 लोग आ सकते हैं। एंट्री गेट्स दोपहर 2 बजे से खुल जाएंगे। ध्यान रहे सीट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी। तो जल्द ही करें अपनी सीट बुक।
Entry by SMS. Please book your seats at the earliest. Seating on first cum first serve basis.