मेकअप के बाद भी एक्ने अगर छुपाए नहीं छुप रहे, तो हम आपको बताते हैं कुछ सिंपल टिप्स, जो एक्ने छुपाने में आपके खूब काम आएंगे :
सबसे पहले स्किन को क्लीन कर लें।
इसके बाद फेस पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर की एक्ने वाली जगहों पर डबल लेयर लगाएं।
अब उन जगहों पर ब्रश की मदद से कंसीलर लगाएं। अगर संभव हो, तो ग्रीन कंसीलर का यूज करें क्योंकि पिंपल्स रेड कलर के होते हैं, तो यह कलर आसानी से उनके साथ मर्ज हो जाता है। अगर आपके पिंपल्स ब्राइट रेड नहीं है, तो यलो कंसीलर का यूज करें। बस, ध्यान रहे कि स्किन कलर से वह कलर ब्राइट हो।
कंसीलर को एक मिनट लगाकर छोड़ दें। इससे वह सेट हो जाएगा, फिर इसके बाद फाउंडेशन लगाएं।
एक्ने के धब्बों को छिपाने के लिए उन जगहों पर पाउडर लगाएं। इसके बाद मेकअप की प्रोसेस शुरू करें।