अगर आपके बाल लाइट हैं और आप चाहती हैं उनको हैवी दिखाना, तो हम आपको बताते हैं बिना प्रॉडक्ट यूज किए आप किस तरह बालों को वॉल्यूम दे सकती हैं :
अपने बालों को अपोजिट डायरेक्शन में ड्राई करें। ऐसा करने से बाल फैल जाएंगे, जिससे बाल हैवी लगेंगे। अगले दिन बाल हैवी दिखें, इसके लिए पहली रात बालों को हल्का ढ़ीला बांधकर सो जाएं। सुबह आपके बाल फैले लगेंगे। गीले बालों को हेयर बैंड से बांध लें, हल्का सूखने में खोल दें। बाल हैवी लुक देंगे। अपने खाने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लें। प्रोटीन के लिए मछली, चिकन, फलियां और दालों का सेवन करें। ओमेगा 3 फैटी एसिड लें। इसके लिए बादाम और जैतून के तेल को अपनी डाइट में शामिल करें। बालों के पोषण के लिए विटामिन बी भी जरूरी है। इसके लिए लें बहुत सारी सब्जियां और फल। बालों को हैवी बनाने में बायोटिन पोषक तत्व भी जरूरी है, जो की सी फूड, अंडे और सोयाबीन में पाया जाता है।अपने बालों को बाहरी नुकसान से बचाएं। धूप में, पूल में या पॉल्युशन से बालों को बचाएं। बालों को नियमित रूप से ट्रिम कराएं। दोमुंहे बाल होने पर उन्हें तुरंत ट्रिम करने से बाल घने दिखाई देते हैं। नारियल के तेल और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में अच्छे से मिलाकर गर्म करें और उसमे एक चम्मच अरंडी का तेल और कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाएं और बालों में लगाकर रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह किसी सॉफ्ट शैंपू से धो लें। |