Login/Sign Up Now
To unlock access to exclusive RMC workshops & best in class audio infotainment content of Navbharat Gold!
नई दिल्ली : सोपोरी अकैडमी ऑफ म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आट् र्स “सामापा” की ओर से 12वें संगीत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के क्लासिकल म्यूजिक के श्रोताओं को कुछ खास देखने-सुनने का अवसर मिलेगा। आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग स्थित कमानी ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी।
पहले दिन 2 दिसंबर को बनारस घराना के कलाकार पंडित भोलानाथ मिश्रा का ख्याल गायन सुनने को मिलेगा। इसके बाद श्रोता पंडित गौरव मजूमदार के सितार वादन का लुत्फ उठा सकेंगे। पहले दिन के कार्यक्रम का समापन उस्ताद फैयाज वसिफुद्दीन डागर के ध्रुपद गायन से होगा। पहले दिन यंग टैलंट में सितार और तबला पर मेहताब अली निजामी और रोमान खान की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
दूसरे दिन 3 दिसंबर कार्यक्रम की शुरुआत उस्ताद कमाल साबरी के सारंगी वादन से होगी। उसके बाद पंडित वैंक्टेश कुमार का ख्याल गायन होगा। कार्यक्रम का समापन किंग्स ऑफ स्ट्रींग्स के नाम से मशहूर इंटरनैशनल संतूर प्लेयर पंडित भजन सोपोरी की प्रस्तुति से होगा।
तीसरे दिन 4 दिसंबर को विदुषी मालिनी अवस्थी ठुमरी-दादरा पेश करेंगी। उसके बाद अभय रुस्तम सोपोरी संतूर पर सोपोरबाज घराने की प्रस्तुति देंगे। समारोह का समापन जयपुर घराने के कथक गुरु पंडित राजेंद्र गंगानी के नृत्य से होगा। तीसरे दिन यंग टैलंट में ध्रुपद और तबले के साथ मिलन उपाध्याय और महिमा उपाध्याय की प्रस्तुति होगी।
समारोह में संगत कलाकार होंगे, दुर्जय भौमिक, जाकिर धौलपुरी, उस्ताद अकरम खान, मोहन श्याम शर्मा, उस्ताद रफीउद्दीन साबरी, केशव जोशी, डॉ. विनय मिश्रा, उस्ताद राशिद मुस्तफा थिरकवा, उस्ताद मुराद अली, पंडित धर्मनाथ मिश्रा, मिथिलेश झा, ऋषि शंकर उपाध्याय और फतेह सिंह गंगानी।
.
Don’t miss your chance. Become a member today & collect your pass by showing your Membership Id at our offline center The Thinking Hats,
Building No.3, 3rd floor Gurunanak Market,
Lajpat Nagar Part -4 New Delhi .
+91-11-41802152,
+91-11-26474812
The tickets for this event has been sold out. For more updates on any event, follow us on facebook and keep on reading NBT.