Login/Sign Up Now
To unlock access to exclusive RMC workshops & best in class audio infotainment content of Navbharat Gold!
गुरदास मान और दिलजीत दोसांझ लाइव शो में एक साथ पहली बार !
होम डिलीवरी, बल्क बुकिंग या किसी भी जानकारी के लिए कॉल करें 9891001515, 9891201515 पर
दिल्लीवालों के लिए मस्ती और धमाल का मौका आ गया। जी हां, आपका चहेता अखबार नवभारत टाइम्स इस दिवाली पर जश्न को पूरा करने के लिए कमर कस चुका है। क्योंकि हम जानते हैं कि मस्ती से आपका मतलब नाच गाना होता है, तो हम आपके लिए 6 नवंबर की शाम को पूरा धमाल मचाने वाले हैं। आप सोच रहे होंगे कि दिवाली तो अक्टूबर में है तो 6 नवंबर को ऐसा क्या खास है जिसे एनबीटी दिवाली जश्न कह रहा है। तो सुनिए, दिवाली के दिए और रोशनी जिस तरह हमारे घर आंगन को रोशन करते हैं उसी तरह संगीत हमारे दिलों को रोशन करने का काम करता है। चूंकि आप दिवाली के दौरान अपने घर परिवार के साथ बिजी रहेंगे, तो हमने एक शानदार म्यूजिकल शाम का आयोजन दिवाली से ठीक एक हफ्ते पहले किया है ताकि आप दिवाली भी मस्ती से मना सकें और अगले हफ्ते रिलैक्स हो कर कॉन्सर्ट का मजा भी उठा सकें। पिछले साल एनबीटी दिवाली जश्न में पंजाबी पॉप गायक, सिंगर और एक्टर गुरदास मान के साथ दिल्ली वालों ने मजा उठाया था तो इस बार एनबीटी आपके लिए लाया है एक किलर कॉम्बो। पिछले साल सुपरहिट रहे एनबीटी कॉन्सर्ट को देखते हुए हमने इस बार गुरदास मान के साथ साथ यूथ की पहली पसंद और पंजाब के सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ को भी आपके लिए परफॉर्म करने के लिए मना लिया है।
गुरदास मान आपको अपनी धुनों पर नचाने खास आपके लिए शो करेंगे तो उनका साथ देंगे दिलजीत दोसांझ। गुरदास मान पंजाब के मशहूर लोक गायक अभिनेता हैं। उन्हें पंजाबी गायकी का सम्राट कहा जाता है। दिल दा मामला है, मामला गड़बड़ है से लेकर पिंड दीयां गलियां और हीर जैसे मशहूर गीत आज भी हमें थिरकने पर मजबूर कर देते हैं।
जहां तक बात दिलजीत की है तो बॉलिवुड में हाल ही में उड़ता पंजाब में करीना के अपोजिट दिलजीत ने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म का गाना इक कुड़ी बेहद हिट हुआ था। ये तो रही बात बॉलिवुड की, दिलजीत ने पंजाबी पॉप की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। पटियाला पेग, लक 28 कुड़ी दा और उनके लेटेस्ट गाने डू यू नो गाने ने दुनिया में धमाल मचा दिया है। तो सोचिए इन दोनों का कॉम्बिनेशन कितना धमाल होगा दिल्लीवालों के लिए।
तो देर किस बात की, आज ही बुक करें अपनी सीट और तैयार हो जाइये जश्न दा टशन में झूमने के लिए ।
बुकिंग के 2 दिन बाद आपको कन्फर्मेशन मेल भेज दी जाएगी। आप PAYTM पर जाकर भी इस इवेंट्स के टिकट्स खरीद सकते हैं ।
इसके अलावा टिकट्स हमारे ऑफलाइन सेंटर्स पर भी उपलब्ध हैं (Monday-Sunday, 10:30am-6:00pm):
West Delhi: Himanshu Art Institute, Cottage No. 18, Basement, West Patel Nagar, New Delhi-110008 (Near Shadipur Metro Station)
Central Delhi: Times of India Office, 7 BahadurShah Zafar Marg, ITO, New Delhi (Near ITO Metro Station)
North Delhi: CSDO (Craft & Social Development Organisation), 3484/1, 3rd Floor, Narang Colony, Trinagar (Near Kanhaiya Nagar Metro Station)
You can visit the venue KD Jadhav Stadium on 6th Nov & purchase tickets directly.