Rangmanch-Logo-Final (1)
0%
Loading ...

Ishq Wala Lunch (Valentine’s Special Party)

Date : Sun February 14, 2016 Time : Starts at 11:00 AM - Ends at 5:00 PM Available Seats : 500
Location : Radisson Blu, Paschim Vihar, New Delhi
Book Now

वैलंटाइंस डे पर इश्क वाला लंच

एनबीटी रंगमंच क्लब एक बार फिर लेकर आया इश्क वाला लंच

एक बार फिर प्यार के इज़हार वाला दिन यानी वैलंटाइंस डे आने वाला है और एक बार फिर एनबीटी रंगमंच क्लब ने आपके इस दिन को यादगार बनाने का प्लान बना लिया है। पिछली बार हमने आपको दिया था मौका अपने पार्टनर को एक अलग तरह से प्रपोज़ करने का अपने साथ इश्क वाला लंच करवा कर। फाइव स्टार होटल में हुए उस लंच को आप भी शायद अब तक नहीं भूले होंगे, जिसमें हमने आपकी मुलाकात कराई थी मशहूर टीवी आर्टिस्ट्स से। मौज मस्ती, म्यूजिक, प्यार, आपका मनपसंद फूड और सिलेब्रिटीज़ के साथ मुलाकात का ये मंजर क्यों न एक बार फिर क्रिएट किया जाए। यही सोचकर हमने आपके लिए संडे, 14 फरवरी को स्पेशल इश्क वाला लंच फिर से ऑर्गनाइज किया है।

अंगद हसीजा को कौन करेगा इंप्रेस?

टीवी सीरियलों में अपनी एक्टिंग से आपको इम्प्रेस कर चुके अंगद हसीजा को इंप्रेस करने की बारी अब आपकी है। जल्द ही एंड टीवी के मशहूर सीरियल सौभाग्यलक्ष्मी में श्रेनिक के किरदार में आने वाले अंगद को प्यार के इजहार वाले दिन आप अपनी अदाओं से रिझाने का प्लान बना लीजिए। जिसकी अदा अंगद को पसंद आ गई, उन्हें चुना जाएगा अंगद की सौभाग्यलक्ष्मी। चुनी गईं पांच विनर्स को मिलेंगे गिफ्ट वाउचर्स।

मीनाक्षी भाभी की नोंकझोंक वाला प्यार – स्टार प्लस पर आने वाले मशहूर शो दीया और बाती की चुलबुली मीनाक्षी भाभी यानी कनिका माहेशवरी भी अपने पतिदेव विक्रम राठी के साथ आपसे मिलने आ रही हैं इस दिन। सीरियल में इन दोनों की मजेदार चटपटी नाेंकझोंक के तो हम सब दीवाने हैं, लेकिन मीनाक्षी भाभी देखेंगी हमारे दिल्लीवालों की नोंकझोंक कितनी चटपटी होती है। मीनाक्षी और विक्रम चुनेंगे लकी विनर्स और उन्हें भी मिलेंगे आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स।

बेगुसराय की कोमल (यानी रति पांडे) चुनेंगी सबसे शातिर लव खिलाड़ी को

&टीवी के चर्चित शो बेगुसराय में ‘कोमल’ के रोल में सबका दिल जीतने वाली रति पांडे भी इस पार्टी में चार चाँद लगाने आ रही है ! आप सभी दिल्ली के दिलवालो में से सबसे शातिर लव खिलाड़ी को ढूंढने के लिए रति होंगी आप सब के बीच! तो हो जाइये तैयार अपने लव प्लान के साथ !

आश्मीन मुंजाल को तलाश बेस्ट स्टाइल की

इश्क वाला लंच में आपको आना है पूरी तैयारी के साथ। मशहूर मेकओवर क्वीन आश्मीन मुंजाल करेंगी वहां आपका स्टाइल। स्टाइल का मतलब पूरा का पूरा स्टाइल जिसमें आपका मेकअप, हेयरस्टाइल और उससे मैच करती ड्रेस को भी जज किया जाएगा। आश्मीन मुंजाल अपने सेशन में चुनेंगी कुछ विनर्स जिन्हें मिलेगा आश्मीन मुंजाल के स्टार सलून अकैडमी में मेकओवर का मौका। तो देर किस बात की है, अपनी ड्रेस और स्टाइल को टिपटॉप बनाने की तैयारी शुरू कर दीजिए।

दिलबाग़ सिंह और DJ सुमित सेठी के साथ मस्ती और धमाल।

छह घंटे के इस मजेदार लव लंच में आपको थिरकने का मौका भी मिलेगा। साथ ही होगा एक सेशन टैरो रीडर डॉ मधु कोटियान के साथ भी। डॉ मधु वहां मौजूद लकी विनर्स को चुनकर बताएंगी उनकी लव लाइफ के सीक्रेट और थोड़ा सा फ्यूचर भी। एमसी गीतेश के फन गेम्स और डांस की मस्ती इस पार्टी का मजा दोगुना कर देगी।

कहां होगी डेट- इस बार आपकी डेट है पश्चिम विहार स्थित रैडिसन ब्लू होटल में। प्यार का खुमार यहां सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक छाया रहेगा। इस दौरान चाय कॉफी के दौर तो चलेंगे ही, आपको शानदार फाइव स्टार लंच का भी मौका मिलेगा अपने लव पार्टनर के साथ।

ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर्स 8802277718 या 8285800094 पर कॉल करें।

आप टिकट हमारे सेंटर्स से भी ले सकते है (यह सेंटर्स रविवार को भी खुले रहेंगे !):

– द टाइम्स ऑफ़ इंडिया बिल्डिंग , 7 बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ, नई दिल्ली-110002

– थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सल्यूशंस, थर्ड फ्लोर, 3 गुरु नानक मार्केट, लाजपत नगर

– C-96, प्रशांत विहार, सेक्टर 14, रोहिणी, नई दिल्ली-110085

– रैडिसन ब्लू होटल, पश्चिम विहार

आप 14 फरवरी को रैडिसन ब्लू, पश्चिम विहार में आकर भी इवेंट के टिकट्स ले सकते है! यह पार्टी नॉन मेंबर्स भी अटेंड कर सकते है। एंट्री पास INR 1500 (मेंबर्स और नॉन मेंबर्स दोनों के लिए)

Please note:

Kids below 5 years are not allowed. Above 5 years would require a separate ticket.

Ticket price remains same for any age group.

One member can buy multiple tickets.

Sun February 14, 2016
Starts at 11:00 AM - Ends at 5:00 PM
Available Seats : 500
Radisson Blu, Paschim Vihar, New Delhi
Member Price INR 1500 Per Person (inclusive of all taxes)

Seats are available. Please reach the venue Radisson Blu to buy tickets on the spot and gain entry.

Non Member Price INR 1500 Per Person (inclusive of all taxes)

Seats are available. Please reach the venue Radisson Blu to buy tickets on the spot and gain entry.

Similar Experiences
Conquering Exam Anxiety with Expert Dr. Sneha Sharma
Conquering Exam Anxiety with Expert Dr. Sneha Sharma
Fri January 17, 2025 at 6:00 PM
Online
Know More >
NBT IRA – WHERE BEAUTY MEETS BRILLIANCE
NBT IRA - WHERE BEAUTY MEETS BRILLIANCE The hunt for the BEST FACE is on! NBT I
Mon March 10, 2025 at 12:00 AM
Offline
Know More >
Practical advice and solutions to tackle common winter issues for women.
Practical advice and solutions to tackle common winter issues for women. With Expert: Dr. M
Sat December 14, 2024 at 6:00 PM
Online
Know More >
Tips for upcoming board exam preparation
Tips for upcoming board exam preparation, With NET Expert: Dr. Sanchita G
Fri December 13, 2024 at 6:00 PM
Online
Know More >
How to maintain fitness during winter
How to maintain fitness during winter With  Expert: Asia Champion Kapil Batista
Fri November 22, 2024 at 6:00 PM
Online
Know More >