Login/Sign Up Now
To unlock access to exclusive RMC workshops & best in class audio infotainment content of Navbharat Gold!
एनबीटी दिवाली जश्न मनाइए और खाइए
चटकारे दिल्ली के
त्योहरों का सीजन शुरू हो गया है और इसके साथ ही एनबीटी जश्न भी। और क्या आप जानते हैं इस बार हमने नसवी यानी नैशनल असोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के साथ आपके शहर में एक ऐसी गली क्रिएट कर दी है जहां आकर आपके जीभ के सारे चटकारे पानी भरने लगेंगे। जी हां, हम आपके लिए 21, 22 और 23 अक्टूबर को लेकर आ रहे हैं चटकारे दिल्ली शहर के बीचोंबीच बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस में। एनडीएमसी के सहयोग से इस अनूठी चटपटी गली को क्रिएट किया है, जहां दिल्ली समेत देश के अलग अलग राज्यों के फेमस चटपटे चटकारे आपके लिए तीन दिन एक्सक्लूसिवली परोेसे जाएंगे और उनको छक कर खाएगी दिल्ली।
खास हैं चटकारे दिल्ली के
तीन दिन यानी 21 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्ट्रीट फूड फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यह ओपन फॉर ऑल है यानी यहां हरेक को एंट्री मिलेगी। एक ही जगह पर आपको दिल्ली भर के स्ट्रीट वेंडर्स अपने स्पेशल चटकारे परोसेंगे। दूसरे राज्यों की स्पेशिएलिटीज भी आपको यहां खूब मिलेंगी। इसके अलावा एनबीटी ने खास आपके मनोरंजन के लिए तीनों दिन शानदार इंतजाम किए हैं। तीनों दिन फन और थीम बेस्ड गेम्स तो खेले ही जाएंगे इसके अलावा मेन स्टेज एरिया के आसपास स्ट्रीट फूड आर्ट का भी बंदोबस्त है।
22 अक्टूबर दूसरा दिन –
ज़ी टीवी के मशहूर सीरियल “काला टीका” के सितारे- युग चौधरी यानी कि रोहन गंडोत्रा और गौरी उर्फ़ फेनिल उमरीगर भी आ रहे हैं इस शानदार स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का स्वाद चखने।
‘इसके लिए आप तैयार होकर शाम 5:30 बजे स्टेज एरिया में पहुंच जाएं और मचा दें धूम।
गिनिस बुक रेकॉर्ड होल्डर जादूगर अशोक खरबंदा एक शानदार जादुई पेशकश के जरिए दिखाएंगे स्वच्छ भारत थीम वाली स्किट। इनके अलावा मशहूर सूफीफ्यूजन क्लासिकल ग्रुप रॉक वेदा की दमदार परफॉर्मेंस होगी। बॉलिवुड की मशहूर म्यूजिकल हस्तियों के साथ काम कर चुके लीड वोकलिस्ट काबुल ऋषि यहां आने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
FREE EVENT