रेट्रो मेकअप का नया अंदाज ‘पिनअप’
 Beauty     pankaj2016

रेट्रो मेकअप का नया अंदाज ‘पिनअप’ इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। इसे किसी भी मौके पर किसी भी तरह की ड्रेस के साथ आप कैरी कर सकती हैं। इसकी खासियत है इसका हर स्किन टाइप को सूट करना :

मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक में इन दिनों छाया हुआ है रेट्रो मेकअप। लेकिन उससे भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसका मॉर्डन अंदाज पिनअप। इसे पसंद किए जाने की क्या वजह हैं और इसे किस तरह किया जाता है, जानिए आप भी।

हर स्किन पर फिट

यह मेकअप हर स्किन पर सूट करता है। आपकी स्किन फेयर हो या सांवली, आप बेहिचक इसे कर सकती हैं। यही नहीं, सांवली और ड्राई स्किन वाली महिलाओं पर भी यह मेकअप सूट करता है। मॉडल
व एक्ट्रेस इन दिनों इस मेकअप को खूब पसंद की जा रही हैं, जिसकी खास वजह है इसकी शाइनिंग।
ब्यूटी एक्सपर्ट स्पर्धा कहती हैं, पिनअप मेकअप से महिलाओं की खूबसूरती अलग से निखर कर
आती है।

आम मेकअप से अलग

यह मेकअप आम मेकअप से अलग होता है। ब्यूटीशियन निशा कहती हैं, पिनअप मेकअप में पिंक
ब्लशर, आईलैशेज, आईलाइनर और ब्लैक मस्कारा आदि का यूज किया जाता है। यह मेकअप
आपको खूबसूरत बनाने के साथ आपके फीचर्स को हाईलाइट भी करता है। वह बताती हैं, यह मेकअप
ट्रडिशनल ड्रेसेज में ज्यादा निखरकर आता है।

मेकअप के कई स्टेप्स

– क्लींजिंग जरूरी। इसमें स्टीम, स्क्रब और फिर मॉइश्चराइजिंग बेहद जरूरी है। इससे फेस डीपली
क्लीन हो जाएगा। अगर स्किन क्लीन नहीं होगी, तो मेकअप पूरी तरह निखरकर नहीं आएगा। अब
चेहरे को सूखने दें। अगर ड्राई फील हो, तो मॉइश्चराइजर लगा लें।

– कंसीलर लगाएं। आमतौर पर कंसीलर तब लगाया जाता है, जब चेहरे पर दाग धब्बे या किसी तरह
के निशान हों। लेकिन आपके चेहरे पर दाग धब्बे न भी हों, तो भी आप पूरे फेस पर कंसीलर लगाएं।
यह मेकअप को शाइनिंग देगा।

-_ अब लगाएं फाउंडेशन। अपनी उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छे से मिलाते हुए फाउंडेशन
लगाएं। फाउंडेशन इस तरह लगाएं कि पूरे चेहरे पर एकसमान लगे।

– इसके बाद फेस पाउडर का प्रयोग करना ना भूलें। इसकी मदद से फाउंडेशन को अच्छे से मिलाया जा
सकता है। ध्यान रखें फाउंडेशन व पाउडर आपके त्वचा के रंग से मिलता हुआ होना चाहिए।

दो रंगों का कॉम्बिनेशन

पिनअप मेकअप में दो रंगों का कॉम्बिनेशन बेहद अट्रैक्टिव लगता है। आईशैडो में भी दो कलर लेकर
चलें। अगर आप लाइट ब्राउन व गोल्डन रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी आंखों की
तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाएगा।

– आईलाइनर के लिए ब्लैक रंग के जेल या लिक्विड का प्रयोग कर सकती हैं। इसके अलावा ब्लैक
आई पैंसिल का इस्तेमाल भी आंखों को अच्छा लुक दे सकता है। आईलाइनर आंखों को ऊपर व नीचे
हिस्सों पर लगाएं। अगर आप ‘कैट लुक वाली आई’ चाहती हैं तो आईलाइनर को आंखों के ऊपरी
हिस्से के थोड़ा आगे तक लगा सकती हैं।

-पलकों पर मस्कारा के दो कोट लगाएं एक ऊपरी पलकों व दूसरा निचली पलकों पर। अगर आपकी
पलकें ज्यादा घनी नहीं हैं तो अलग से आईलेशेज का प्रयोग भी कर सकती हैं। आईलैशेज के ऊपरी
हिस्सो पर ग्लू के जरिए आइलैशेज लगा सकती हैं। आई लेशेज का प्रयोग नहीं करने की स्थिति में

दो-तीन कोट मस्कारा का लगाएं। ध्यान रहें एक कोट सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाएं।

-गुलाबी गालों के लिए ब्लशर।

रेड लिपस्टिक का यूज

 पिनअप मेकअप में लाल रंग की लिपस्टिक का ही प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए पहले लाल रंग
के लिप लाइनर से होठों पर लाइनिंग करें। इसके बाद लाल रंग की लिप्सिटिक को सावधानी पूर्वक
इस लाइनिंग के अंदर ही लगाएं। अगर आप लिप ग्लॉस का प्रयोग कर रही हैं, तो उसका रंग भी लाल
ही होना चाहिए।