जरूरत का हर सामान हो आपके सूटकेस में
 Entertainment & more    

घूमने का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आप वो सारी चीजें अपने साथ ले जाती हैं जिनकी ट्रैवलिंग के दौरान समय- समय पर जरूरत पड़ती है। जानिए आप भी कौन सी चीजें हैं खास, जिन्हें आप ले जाना न भूलें :

घूमने का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आप वो सारी चीजें अपने साथ ले जाती हैं जिनकी ट्रैवलिंग के दौरान समय- समय पर जरूरत पड़ती है। जानिए आप भी कौन सी चीजें हैं खास, जिन्हें आप ले जाना न भूलें :

पाउच पैक ले जाएं

कई बार लोग सफर के दौरान पाउडर, शैंपू, कंडिशनर, परफ्यूम और दूसरी कई चीजों के डब्बे पैक कर लेते हैं, जो बैग में काफी जगह घेर लेते हैं। सफर के दौरान डब्बों की जगह पाउच लेकर चलें। पाउच यूज किया और फेंका। इनसे बैग हल्का रहेगा, जिससे आपको ट्रैवलिंग के दौरान बैग कैरी करने में भी आराम मिलेगा। 

गोगल्स रखना न भूलें

सफर के दौरान गोगल्स रखना न भूलें। क्योंकि घूमने के दौरान आपका काफी समय धूप में बिताता है, तो ऐसे में धूप का चश्मा आपको कम्फर्टेबल रखता है। 

एक जोड़ी फुटवियर

कई बार महिलाएं हर ड्रेस से मैच करते हुए फुटवियर अपने साथ कैरी करते हैं, जिससे बैग बेहद हैवी हो जाता है। केवल एक ही जोड़ी स्पोर्ट शू और एक आरामदायक फ्लिप- फ्लॉप लेकर जा सकते हैं। पैकिंग करते समय एक बात का ध्यान रहे कि आप वहां घूमने जा रही हैं न कि फैशन दिखाने।

मिक्स एंड मैच करवाएं

ड्रेस ऐसी रखें, जिन्हें आप कई चीजों के साथ मिक्स एंड मैच कर सकें। मसलन, एक लैंगिग्स को आप कई कुर्तो के साथ या जींस को कई टॉप के साथ के लिए प्लान करें। जिस रंग का ट्राउजर रखें, उससे मिलते-जुलते रंग की कुछ शर्ट्स रख लें, ताकि उन्हें कॉम्बिनेशन करके पहना जा सके।

रिंकल फ्री ड्रेसेज

सफर के दौरान रिंकल फ्री ड्रेसेज को प्रिफरेंस दें। इससे आप प्रेस वगैरह के झंझट से फ्री रहेंगी और ऐसे कपड़ों को आप जैसे चाहे, वैसे बैग पर पैक भी कर सकती हैं।

कैमरा न ही ले जाएं

ट्रैवल में कैमरा सबसे जरूरी चीज है। कैमरे के साथ चार्जर व एक्स्ट्रा बैटरीज भी रखना जरूरी होता है। मतलब एक ओर समान का बढ़ जाना। ऐसे में आपको उस स्टाइलिश कैमरे की जगह अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपको पता चलता है कि आपके फोन के कैमरे की मेमोरी फुल हो चुकी है। इससे आपका अच्छा-खासा मूड खराब हो सकता है। आपके साथ इस तरह की स्थिति ना पनपे इसके लिए अपने साथ एक्स्ट्रा मेमोरी का पहले से ही बंदोबस्त कर लें। आप अपने साथ पेन ड्राइव या फिर एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड रख सकते हैं। इससे आप कैमरे के सभी फोटोज पेन ड्राइव में सेव कर सकते हैं।

मेडिकल किट

अपने साथ फर्स्ट ऐड बॉक्स रखना न भूलें। किसी इमरजेंसी के दौरान आपके यह बेहद काम आएगा। मसलन, अगर आपको सिरदर्द हो जाता है, तो ऐसे में फर्स्ट ऐड बॉक्स में रखी पेनकिलर आपके खूब काम आएगी। या आपके हल्की फुल्की चोट आ जाती है, तो आप डॉक्टर के पास जाने से पहले बैंडेज का यूज कर सकती हैं।

गैजेट्स ले जाएं कम से कम

छुट्टियों के समय भी यदि आपको मोबाइल, लैपटॉप, आई-पैड की जरूरत पड़ती है तो शायद आपको छुट्टियों पर जाना ही नहीं चाहिए। एक बार बिना किसी गैजेट के जाएं। पूरा समय और अटेंशन परिवार वालों को दें। वैसे भी कीमती गैजेट्स के खोने का खतरा भी रहता है और आप उसमें उलझे भी रहते हैं इसलिये इन्हें इग्नोर करें। बस एक फोन साथ लें।

ट्रेवल वॉलेट भी है जरूरी

अपने साथ ट्रेवल वॉलेट जरूर रखें। इसमें आप कैश व दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट, वीजा, टिकट, हैल्थ इंश्योरेंस कार्ड, डेबिट काड्र्स व क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग पॉकेट में रखें।